रायगढ़: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुरी के पास की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी तनाव की स्थिति बन गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों ने दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मौके पर मौजूद, समझाइश जारी
घटना की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने लोगों से संयम बरतने और कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है।
फिलहाल, ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।