Bijapur IED Blast : दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राईवर शहीद, CM साय ने घटना की कड़ी निंदा की
![Bijapur IED Blast : दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राईवर शहीद, CM साय ने घटना की कड़ी निंदा की](https://www.editorjee.com/wp-content/uploads/2025/01/vrn1o7dg_dantewada-attack-ndtv-650-_650x400_26_April_23.jpg)
IED Blast in Chhattisgarh: बीजापुर। लगातार हो रही कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने आज 6 जनवरी को बड़ी घटना को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 8 जवान और एक ड्राईवर शहीद हो गये हैं। घटना बीजापुर-कुटरू मार्ग के बेदरी-अंबेली नाले के पास की बताई जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
आपको बता दें कि नारायणपुर/बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी आपरेशन कर वापस लौट रही थी। बीजापुर के कुटरू थानाक्षेत्र के अंबेली गांव के पास माओवादियों ने जवानों से भरे वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राईवर शहीद हो गये।
जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी : CM
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी.
बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 6, 2025