विश्व बैंक से 180 करोड़ का कर्ज लेगी छत्तीसगढ़ सरकार
रायपुर : छत्तीसगढ़ में एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली विकसित करने सरकार ने आज विश्व बैंक के साथ एक करार किया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार विश्व बैंक से 25.2 मिलियन डॉलर यानि कि करीब 180 करोड़ कर्ज लेगी। इस कार्यक्रम के जरिए वित्त विभाग के अधिकारियों की क्षमता विकसित करके राजकोषीय सेल स्थापित किये जाएंगे।
यह कार्यक्रम पांच साल की अवधि के लिए हैं। इसमें वित्त विभाग,संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन, सूडा, पंचायत और ग्रामीण विकास के अलावा राजस्व अर्जित करने वाले राज्य के विभाग शामिल हैं।इस करार पर वित्त सचिव कमलप्रीत सिंह, केंद्र में अतिरिक्त सचिव समीर कुमार खरे, हिशम अब्दो, विश्व बैंक के एक्टिंग कंट्री डाइरेक्टर ने हस्ताक्षर किए
यह कार्यक्रम पांच साल की अवधि के लिए
बता दें यह कार्यक्रम पांच साल की अवधि के लिए बताया गया हैं वही इसमें भाग लेने वाले महत्वपूर्ण विभागों में वित्त विभाग और इसके संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन, राज्य शहरी विकास प्राधिकरण, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अलावा राज्य सरकार के अन्य राजस्व अर्जित करने वाले विभाग शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव (वित्त) अमिताभ जैन द्वारा कार्यक्रम की सुनयोजित रूपरेखा तैयार करने में उल्लेखनीय मार्गदर्शन प्रदान किया गया।