क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

VIDEO- दो मासूम बच्चों सहित पत्नी की हत्या करने वाला इंजीनियर पति गिरफ्तार, कहा आर्थिक स्थिति नही थी अच्छी इसलिए सभी को मारा

उप्र/गाजियाबादः पत्नी और दो मासूम बच्चों को निर्ममता से मौत की नींद सुलाने वाले कातिल पति सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हिरासत में लिए जाने के दौरान आरोपी पति ने बताया कि उसकी आर्थिल स्थिति अच्छी नही थी लिहाजा उसने इस पूरे जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया.

बकौल पुलिस तीन-तीन हत्याओं के बाद खुद हत्यारे ने आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन वह नाकाम रहा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिला पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मीडिया को इस पूरे मामले की जानकारी विस्तार से दी साथ ही कातिल ने किन वजहों से अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया इसकी भी वजह बताई.

गौरतलब है कि बीते 21 अप्रेल की दरमियानी रात गाजियाबाद जिले के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी अंशुबाला और दो मासूम बच्चो की सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस पूरे वारदात की वीडियोग्राफी भी उसने की थी और वह तभी से फरार चल रहा था. उसने अपने कुबूलनामे मे बताया है कि पहले उसने सभी को कोल्ड्रिंक्स में नींद की गोली मिलाकर पिलाया जिसके बाद सभी का सिलसिलेवार तरीके से गला रेतकर फरार हो गया.

आपको बता दे कि मृतका पत्नी अंशुबाला रिटायर्ड एसईसीएल अधिकारी की बेटी थी. उसने अपनी 12वीं तक कि पढ़ाई कुसमुंडा में ही रहकर की थी. स्कूली जीवन के साथी इस खबर से हतप्रभ है. हालांकि उनके पूरे परिवार को कुसमुंडा छोड़े करीब चार साल हो चुके है. उनका गृह प्रदेश बिहार है जबकि पूरा परिवार नई दिल्ली में निवासरत है.



Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close