ब्रेकिंग न्यूज़
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की चर्चा, संगठनात्मक गतिविधियों की ली जानकारी
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक से वीडियो क्रान्फेंसिंग के माध्यम से संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान केन्द्रीय संगठन द्वारा निर्धारित सांगठनिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। निर्धारित कार्यक्रमों के मुताबिक कमल ज्योति कार्यक्रम, मेरा घर भाजपा का घर, बुद्धिजीवी सम्मेलन, समर्पण दिवस, लाभार्थी सम्मेलन, मोटर बाईक रैली का आयोजिन किया जायेगा।
इस मौके पर विधानसभा पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने, छगन मूदड़ा, संजय श्रीवास्तव, विजय शर्मा, नवीन मारकंडे, दीपक म्हस्के व सरला कोसरिया, निर्मल सिन्हा, लोकेश कावडिय़ा, संजूनारायण सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।