छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

राम वन गमन पथ को विकसित करने के लिए भूपेश सरकार ने किया बजट प्रावधान, पर्यटन के बजट में 75 फीसदी की बढ़ोत्तरी

रामवन गमन पथ के 9 स्थानों का किया जाएगा विकास

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ (Ram Van Gaman Mar) के नौ स्थानों को पर्यटन स्थल (ourist Places,)  के रूप में विकसित करने के लिए बजट प्रावधान कर दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने राज्य विधानसभा में अपने बजट भाषण के दौरान यह घोषणा की। राज्य के वित्तीय वर्ष 2020-21 के आम बजट में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 करोड़ की लागत से राम वन गमन पथ को विकसित करने की घोषणा की।

नौ स्थानों को पर्यटन स्थल के रुप में करेंगे विकसित

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जिन स्थानों से लोकर भगवान राम गुजरे थे उनमें से चिन्हित नौ स्थानों पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य के पर्यटन विभाग (Tourism Department)  के बजट में 75 फीसदी बढ़ोत्तरी की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थलों की सूचि में लाने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन स्थलों के विकास और संचालन में निजी क्षेत्रों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी।

 

,

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close