देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

तृणमूल कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 3 विधायकों सहित 60 पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन, कैलाश विजयवर्गीय ने दिलाई भाजपा की सदस्यता

कोलकाता। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के थिंक टैंक मुकुल रॉय के पुत्र शुभ्रांशु रॉय अपने समर्थकों समेत भाजपा में शामिल हो गए हैं। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से निलंबित शुभ्रांशु के साथ 2 अन्य विधायक और पांच दर्जन पार्षद मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ले ली है।

इसके पहले नई दिल्ली रवाना होने से पहले शुभ्रांशु ने कहा कि वे अब जो भी कहेंगे, दिल्ली में कहेंगे। वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल अपने नेताओं को मनाने में जुट गई है। खबरें हैं कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि शुभ्रांशु को उनके उस खुलासे के बाद 24 मई को तृणमूल कांग्रेस से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे बैरकपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी को बीजपुर निर्वाचन क्षेत्र से बढ़त नहीं दिला सकते। बैरकपुर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने चुनाव जीता है।

शुभ्रांशु ने कहा कि मुझे अपने पिता की योग्यता और राजनीतिक समझबूझ पर गर्व है। वे तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और वही बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी को समाप्ति पर ले जाएंगे।

इस बीच मौजूदा घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया में मुकुल रॉय ने कहा कि उनके पुत्र अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर किसी निर्णय के लिए खुद समझदार हैं। उनके अगले कदम के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि उनके पुत्र अपनी खुद की विश्वसनीयता के साथ विधायक निर्वाचित हुए हैं तथा वे अन्य तृणमूल कांग्रेस विधायकों की तुलना में अधिक सक्षम हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close