बीएड सहायक शिक्षकों की मांगों पर विचार के लिए सरकार ने गठित की कमेटी
रायपुरः सेवा से पृथक किए गए बीएड डिग्री धारी शिक्षकों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने सेवा से पृथक किए गए बीएड डिग्री धारी शिक्षकों के समायोजन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए राज्य सरकार ने एक कमेटी का गठन कर दिया है। हाईटेक कमेटी की रिपोर्ट पर राज्य सरकार विचार करेगी। कमेटी के चेयरमैन चीफ सेकरेट्री होंगे। वहीं विधि विभाग के प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव, वित्त विभाग के सचिव और जीएडी सचिव इसके सदस्य होंगे।
19 दिसंबर से आंदोलन पर थे शिक्षक
बीएड सहायक शिक्षक पिछले 19 दिसंबर से आदोलन पर थे। लेकिन सरकार ने उनकी मांगे नही मानी और 31 दिसंबर को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर उन्हें सेवा से पृथक कर दिया। इसके बाद सेवा से पृथक किए गए शिक्षकों ने बीजेपी दफ्तर में घुसकर धरना दिया। जिसके बाद राज्य सरकार ने इनकी मांगों पर विचार के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का ऐलान किया था।