देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़लोकसभा चुनाव-2019

भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री का हुआ जोरदार स्वागत, अमित शाह ने मोदी को बताया विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता

नईदिल्ली। भाजपा मुख्यालय में आज बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के बाद ऐतिहासिक विजय हासिल की है। अमित शाह ने कहा कि दिल्ली, उत्तरप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित हम कई राज्यों में पचास प्रतिशत से अधिक वोट हमे मिले हैं।

आज भी अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला कि पचास साल से कांग्रेस ने देश की जनता को जातिवाद, परिवारवाद को बढ़ावा दिया है इस चुनाव में यह सभी समाप्त हो गया। हम विकास की राजनीति करना चाहते हैं जनता ने हमे विकास की राजनीति करने का मौका दिया है। कई राज्यों में कांग्रेस का खाता भी नहीं ख्ुला, यह प्रचंड विजय बता रही है कि आने वाले समय में परिवारवाद का खात्मा तय है, जातिवाद का खात्मा तय है।

इसके पहले भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का फूल बरसा कर स्वागत किया। पीएम मोदी ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया और विक्ट्री का साइन दिखाकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया। मंच से अमित शाह ने पार्टी की ओर से आंध्र प्रदेश के जगन मोहन और उड़ीसा के नवीन पटनायक, सिक्किम में जीत के लिए बधाई दी।

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में इतनी हिंसा और अवरोध के बाद भी 18 सीटें प्राप्त करने में सफलता मिली है यह विपक्ष की पराजय है। आने वाले समय में हम बंगाल में इससे भी ज्यादा परिणाम लाएगें। उन्होने कहा कि यह विजय नकारात्मक राजनीति की हार है, यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की विचारधारा की हार है।

अमित शाह ने कहा कि यह मोदी जी की नीतियों की जीत है, गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं और विकास कार्यों की जीत है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close