परीक्षा के पहले ही दिन फांसी पर झूली छात्रा, एकलौती लड़की की मौत से गांव में मातम
राजनांदगाँव। शुक्रवार से छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं कक्षा की परीक्षा शुरू कर दी है। पहले ही दिन जब छात्र-छात्राएं परीक्षा दिलाने अपने स्कूल के लिए निकले थे, तब तुमडीबोड पुलिस चौकी से लगे ग्राम मचानपार निवासी साहू परिवार की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने अपने घर के म्यार पर दुपट्टे की मदद से परीक्षा के दिन फांसी पर झूल गई।
परीक्षा का समय होने पर छात्रा के पिता ने जब उसे स्कूल छोड़ने के लिए कमरे में जाकर देखा तो छात्रा की लाश म्यार पर लटक रही थी। ये देख पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग लड़की के शव को नीचे उतार कर मामला दर्ज कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
बता दें कि नाबालिग लड़की अपने माँ बाप की एकलौती लड़की थी। फांसी किस कारण लगाई है अभी कारण अज्ञात है। वही गांव की नाबालिग छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।