अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नगर पंचायत और तहसील अमले की संयुक्त कार्यवाही
दिनेश गुप्ता, गीदम। नगरीय क्षेत्र गीदम में लगातार अतिक्रमण बढ़ते जा रहा है। नगर के विभिन्न जगहों में लोगो द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण कर माकान का निर्माण किया जा रहा है। नगर के वार्ड क्रमांक 13 में मुर्गा बाजार के पीछे अवैध तरीके से बन रहे 5 माकानों को नगर पंचायत प्रशासन व तहसील अमले के द्वारा तोड़ दिया गया है। कुछ लोगों द्वारा इस अतिक्रमण को लेकर शिकायत की गयी थी। जिसके बाद बन रहे इन मकानों को अपना अवैध कब्जा हटाने के लिये नगर पंचायत गीदम द्वारा पहले नोटिस जारी किया गया था।
नोटिस देने के बाद आज नगर पंचायत प्रशासन व तहसील अमले ने कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की व सामग्री को जब्त किया। इससे पूर्व भी नगर में कई जगह अतिक्रमण कर कब्जा करने की बात लगातार सामने आती रही है। कुछ दिन पूर्व भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गयीं थी । लेकिन कार्यवाही के बाद लोगां ने कच्चे मकान का निर्माण कर लिया है। प्रशासनिक अमले का कहना है कि इन्हें भी नोटिस दिया गया है। और भविष्य में इन पर भी कार्यवाही की जायेगी।
गीदम मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्णाराव का कहना ही कि कुछ लोगां ने इस अवैध अतिक्रमण की शिकायत की थी जिस पर उन्हें नोटिस दिया गया था। जिसके कारण अतिक्रमण हटाने के लिये तहसील अमले के साथ यह कार्यवाही की गई है।