अन्य दलों के नेताओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल करने की कोई जल्दबाजी न करें – टी.एस. सिंहदेव
रायपुर। जोगी कांग्रेस के 5 बडे़ नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने से ठीक पहले सीनियर कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। सिंहदेव ने कहा है कि अन्य पार्टियों में रहे नेताओं को कांग्रेस में प्रवेश देने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
केबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव रायपुर में जिला पंचायत सीईओ की वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिरकत करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पंचायत मंत्री सिंहदेव ने कहा कि कॉंग्रेस में दूसरी पार्टी से आने वालों को ठोक बजाकर प्रवेश दिया जाना चाहिए, जो प्रवेश कर रहे हैं उन्हें भी यह मालूम होना चाहिए कि वे दूसरे नंबर पर ही है और वे पीछे हो चुके हैं। जिन लोगों ने कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में काम किया वह कतार में आगे खड़े हैं।
टीएस ने कहा कि इसलिए मैं हरबार कहता रहा हूं कि कांग्रेस प्रवेश देने में जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए। भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी ने लंबे परिश्रम के बाद कांग्रेस को अनुशासन के रास्ते पर चलाया है, इसलिए अब अनुशासनहीनता जैसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए काम करना है, वे प्रवेश किए बगैर भी कांग्रेस के लिए कार्य कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आज जोगी कांग्रेस के 5 नेताओं की घर वापसी हो सकती है, जिनमे बिल्हा से पूर्व विधायक और विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सियाराम कौशिक, संतोष कौशिक, ब्रजेश साहू, चैतराम साहू और चंद्रभान बारमते के नाम शामिल हैं।