देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ

देश में कोरोना के अब तक 20,183 मामले, आईएमए ने प्रदर्शन लिया वापस, जानिए किस राज्य में कितने नए मरीज मिले

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20,183 हो गई है। अब भारत अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन समेत उन 17 देशों में शामिल हो गया, जहां संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा केस हैं। बुधवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास पर तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

राजस्थान में 64, पश्चिम बंगाल में 31 और ओडिशा में 3 नए मरीज मिले हैं। देश में मंगलवार रात तक 1537 नए मरीज सामने आए। यह संख्या लगातार चौथे दिन 1 हजार से अधिक है। कल रिकॉर्ड 702 मरीज ठीक हुए थे। ये आंकड़े covid19india.org  और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।

अमित शाह ने डॉक्टरों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया
गृह मंत्री अमित शाह ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। शाह ने संकट के वक्त में डॉक्टरों की भूमिका की तारीफ की। उन्होंने डॉक्टरों को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया और गुरुवार को होने वाले सांकेतिक प्रदर्शन को टालने की अपील की। जिसके बाद आईएमए ने इसे वापस लेने का ऐलान किया। आईएमए ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमलों के खिलाफ 23 अप्रैल को ब्लैक डे का ऐलान किया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने अलग-अलग 6 मंत्रालयों की टीम बनाई है। जो डॉक्टरों पर हमले की रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपेगी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close