क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
कांग्रेस नेता की इनोवा गाड़ी में दो क्विटंल गांजा छोड़ भागे तस्कर, जांच जारी

जांजगीर। जिले में गांजा के कारोबारियों को पकड़ने जा रही पुलिस के हांथ से आज एक मौका छूट गया। बता दें कि इनोवा में दो क्विंटल गांजा को छोड़ भागे गांजा तस्कर भाग निकले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में उड़ीसा से लाकर गांजा खपाया जाना था। मुड़पार के ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़ा, वहीं एक फरार हो गया।
पकड़ा गया युवक कोरबा के पुराना कांशी नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं चौकाने वाली बात यह है कि इनोवा में कांग्रेस ब्लाक महामन्त्री का बोर्ड लगा है। फिलहाल सारागांव पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।