रायपुरः पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चन्द्राकर के साथ संबंधों पर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बयान दिया है। उन्होंने सुरेश चन्द्राकर का संबंध कांग्रेस से जोड़ने को बीजेपी की ओछी मानसिकता करार दिया है। एक सवाल के जवाब में दीपक बैज ने कहा कि सुरेश चन्द्राकर से उनकी केवल एक मुलाकात हुई है। वे अपनी शादी की कार्ड देने आया था तक की तस्वीर है जिसे बीजेपी वायरल कर रही है।
दीपक बैज ने कहा कि वे बस्तर सांसद रहें है। दो बार विधायक रहें है तो उनके पास बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में यदि किसी की तस्वीर वायरल किया जाए तो बीजेपी के भी कई नेताओं और मंत्रियों की तस्वीर अपराधियों के साथ वायरल की जा सकती है।