क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
दो साले पहले आत्मसमर्पण कर चुके माओवादी की नक्सिलियों ने की हत्या
दिनेश गुप्ता, जगदलपुर। नक्सलियों ने एक पूर्व माओवादी की हत्या कर दी है। मृतक का नाम सिबो कवासी बताया जा रहा है, जो कि आत्मसमर्पण के बाद शांतिपूर्ण तरीके से जीवन यापन कर रहा था। मृतक उरुकपाल गांव रहने वाला था।
बता दें कि साल 2017 में सिबो ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। इसे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया। घटना दरभा थाना क्षेत्र की है। नक्सलियों की इस कायराना हरकत से कई सवाल पैदा हो गए है।
जिसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि शासन की रीति नीति या फिर किसी कारण बस नक्सल राह छोड़ चुके माओवादियों की सुरक्षा की गांरटी किसकी है? या फिर जो एक बार नक्सल राह पकड़ लिया उसके वापसी के बाद भी मौत तय है? अगर ऐसा होता रहा तो फिर नक्सली क्यों मुख्यधारा में आएगें?