Advertisement
क्राइमछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुरहादसा

*महीनों से न्याय की गुहार लगा रही पीड़िता,केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने नहीं मिली अनुमति तो आत्मदाह की चेतावनी!*

The victim, who has been pleading for justice for months, did not get permission from the Union Home Minister, then warning of self -immolation!

हिमांशु/राजधानी रायपुर पुलिस से महीनों से न्याय की गुहार लगाने वाली पीड़िता रेखा त्यागी ने अब पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान उनसे मिलने की अनुमति मांगी है, त्यागी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्हें शाह से मिलने की अनुमति नहीं दी जाती है तो वे सार्वजनिक रूप से आत्मदाह करेगी जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।

ज्ञात हो कि पूर्व में भी प्रेसवार्ता लेकर रेखा त्यागी ने अपने दर्द को बयां किया था, तेलीबांधा थाने में शिकायत के बावजूद आज दिनांक तक इस मामले में ना तो आरोपीगणों का बयान लिया गया ना ही कोई अग्रिम कार्यवाही की गई। इसकी शिकायत को लेकर जब भी रखेगा त्यागी एसएसपी रायपुर से मिलती तो उन्हें केवल आश्वाशन ही मिलता। रेखा का आरोप है कि उसके पति सूर्यकांत त्यागी एवं ससुर अमरनाथ त्यागी ने पहले ही धमकी दी थी कि वो पुलिस को जेब में रखते है कोई उनका कुछ नहीं कर सकता, इस बोली को सच होता पीड़िता देख रही है

पीड़िता की माता शारदा त्यागी का कहना है कि रायपुर पुलिस उनकी बेटी को न्याय देने में नाकाम है, इसी विषय को लेकर वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी बेटी के साथ न्याय होने का निवेदन करेगी। शारदा ने यह भी आशंका जताई है कि उसकी बेटी और नाती को अमरनाथ और उसके पुत्र से जान का खतरा है, दोनों पिता–बेटे संपत्ति के लालच में इस प्रकार डूब चुके है कि किसी भी व वक्त रेखा और उसकी बेटी की हत्या करवा सकते है।

इतने गंभीर मामले को रायपुर पुलिस नजरअंदाज कर गांधी जी के बंदर की तर्ज़ पर बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो कि तरह प्रतिक्रिया दे रही है। जब राजधानी रायपुर में ऐसा हाल है तो पता नहीं प्रदेश के दूसरे जिलों में न्याय व्यवस्था की क्या स्थिति होती है।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close