ब्रेकिंग : बहुचर्चित सुनील जैन हत्याकांड का अंतिम आरोपी आख़िरकार आया पुलिस की गिरफ्त में
रवि भूतड़ा
बालोद। प्रदेश में बहुचर्चित सुनील जैन हत्याकांड के अंतिम आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। माइन्स ठेकेदार सुनील जैन हत्याकांड का आख़िरी आरोपी बिज्जुमुंडा निवासी गोपालमाल चमारपारा संबलपुर थाना एठामल्ली उड़ीसा का रहने वाला है। जो कि ठेकेदार सुनील जैन के हत्या में शामिल था। उक्त आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देना भी कबूल कर लिया गया है। इसके बाद अब पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला मित्र सहित 7 आरोपियों द्वारा सुनील जैन की हत्या को अंजाम दिया गया था।
जहां सभी को हिरासत में लेकर रिमांड पर भेज दिया गया था। परंतु एक अन्य आरोपी बिज्जू मुंडा पिता कुलबुटठू (20 वर्ष) फरार था। नई जिला पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए अध्ययन किया और एक विशेष टीम गठित की। जिसके बाद सुनील जैन के हत्याकांड से जुड़ा अंतिम अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी जेआर ठाकुर ने बताया कि आरोपी को झारखंड के झारसागुड़ा से गिरफ्तार किया गया है।
इनके खिलाफ धारा 302, 460 एवं 396 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इन लोगों द्वारा लूट के इरादे से माइन्स ठेकेदार सुनील जैन की हत्या की थी तथा मृतक सुनील के घर से सामान भी लूट लिए थे। मामले पर फरार आरोपी की पतासाजी करने के साथ ही डौंडी थाना प्रभारी विकास देशमुख व टीम को झारसागुड़ा जाने निर्देशित किया गया था।