ABVP ने किया आशीष कर्मा के डिप्टी कलेक्टर पद पर नियुक्ति का विरोध
दिनेश गुप्ता, गीदम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई दंतेवाड़ा ने आशीष कर्मा के डिप्टी कलेक्टर पद पर नियुक्ति का विरोध किया है। अभाविप के जिला संयोजक वीरेश मिश्रा का कहना है कि राज्य व जिले के बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। शासन सभी बेरोजगार युवाओं के लिये कोई ठोस कदम नही उठा रही है। लेकिन यहाँ केवल एक युवा के लिए क्रान्तिकारी कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे दिन मैने आसपास खोज खबर ले ली लेकिन कोई कुछ कहने को तैयार नही है। सभी युवाओं के मन में रोष है । सभी युवाओं का कहना है कि हम खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। कुछ युवाआें का कहना है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी होने के बावजूद ऐसा कारनामा अपने आप में अनोखा है। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान विरेश मिश्रा, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, अतुल गुप्ता, अभिषेक कश्यप, युवराज पुजारी, आकाश, पार्थ,जागेश्वर,अनिकेत सहित अभाविप के कई युवा पदाधिकारी उपस्थित रहे।