एसआईटी जांच के खिलाफ अमन सिंह ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, कोर्ट से स्टे की मांग
बिलासपुर। पिछली सरकार में सबसे ताकतवर नौकरशाह रहे पूर्व आईआरएस अधिकारी अमन सिंह ने एसआईटी जांच के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अमन सिंह की ओर से पैरवी करने दिल्ली से केन्द्र सरकार के पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल रहे मनिंदर सिंह पहुंचे।
जस्टिस प्रशांत मिश्रा की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई। अमन सिंह के वकील ने मामले में पैरवी करते हुए कोर्ट के सामने अपनी दलील रखी। पूर्व नौकरशाह के वकील ने कहा कि इस मामले में पूर्व सरकार जांच कर चुकी है और उन्हें क्लीन चिट भी मिल चुकी है। ऐसे में इस आधार पर एसआईटी जांच के आदेश का कोई औचित्य नहीं है।
वहीं इसके अलावा अमन सिंह के वकील ने इस मामले में न्यायालय से अंतरिम राहत मांगते हुए स्टे लगाने की मांग की। अमन सिंह के वकील की दलील और अंतरिम राहत मांगने पर न्यायालय ने सरकार से जवाब मांगा है और मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी।