बड़ी खबर : नक्सलियों के बडे शहरी नेटवर्क का खुलासा,नक्सली दम्पत्ति नागपुर में रहकर शहरी नेटवर्क के लिये करते थे काम
राजनांदगांव : पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव कमलोचन कश्यप के मार्गदर्शन में जिला राजनांदगांव में नक्सलियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उस समय एक और सफलता मिली हैं.
एमएमसी जोन इंचार्ज सीसीएम दीपक उर्फ मिलिन्द तेलतुम्बडे के विश्वासपात्र सीसी कूरियर/एसीएम सचिव (शहरी नेटवर्क) नंदु देवाजी बेहाडे उर्फ आर.एन.(रिन्की, नंदु) उर्फ विवेक उर्फ बंटी पिता देवाजी बेहाड निवासी दसरा रोड़ मांगपुरा नागपुर महाराष्ट्र एवं उसकी पत्नी सती उर्फ कमला उर्फ कोमल इरपा कुमेंटी पति नन्दु उर्फ विवेक परतेमपल्ली तहसील भामरागढ़, पोस्ट ताडगांव जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र टाण्डा एरिया कमेटी सदस्य/सीसी को-ऑर्डिनेटर कमेटी(शहरी नेटवर्क) सदस्य ने आज दिनांक 13/02/2019 को पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के समक्ष राजनांदगांव मे आत्म समर्पण कर दिया।
नक्सली दम्पत्ति ने बताया कि भाकपा (माओवादी) मे आन्ध्र प्रदेश के नक्सली नेताओ का वर्चस्व है। गढ़चिरौली एवं छत्तीसगढ़ के कैड़र को निचले स्तर पर रखकर सिर्फ लडने के लिये इस्तेमाल किया जाता है। नक्सली अपने आपको आदिवासी व दलित जनता का हितैषी कहते है लेकिन सच्चाई यह है कि ये नक्सली उसी आदिवासी जनता का आर्थिक एवं शारीरिक शोषण करते है।
विवेक उर्फ बंटी ने आगे बताया कि इसके पहले जीआरबी डिवीजन के सचिव व प्रभारी एसजेडसीएम पहाड सिंह उर्फ कुमारसाय ने राजनांदगांव जिले में पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया था इससे तथा छ0ग0 शासन की आत्म समर्पण एव पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज दिनांक 13.02.2019 को पुलिस के समक्ष पत्नी सहित राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल होने का फैसला किया।
पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, उप महानिरीक्षक आईटीबीपी श्री संजय कोठारी तथा पुलिस अधीक्षक श्री कमलोकन कश्यप द्वारा उपरोक्त आत्म समर्पित नक्सलियों का समाज की मुख्यधारा में वापस आने पर स्वागत किया और नक्सल दम्पत्ति का 10-10 हजार रूपये प्रोत्सहन राशि प्रदान करते हुये छ0ग0 शासन की आत्म समर्पण एवं पुनर्वास नीति के अन्तर्गत मिलने वाले समस्त सुविधाओं का लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया ।