भालू का शिकार और अंग बेचने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, तीन शिकारी के साथ दो छात्र भी बने आरोपी
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने भालू का शिकार कर उसके अंग बेचने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मृत नर मादा भालू के खाल, पंजा और नाखून के साथ शिकार में इस्तेमाल की गई 2 कुल्हाड़ी भी जप्त की है। पुलिस ने इस मामले में जहाँ तीन शिकारियों को गिरिफ्तार किया है वही भालू के अंग बेचने के आरोप में फार्मेसी पढ़ने वाले दो छात्रों को भी गिरिफ्तार किया है ।
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर के जंगल मे कुछ दिनों पहले शिव साग़र, रविंद्र कुमार और रमेश कुमार ने मिल के मादा भालू का शिकार किया। फोन पर सिद्धि विनायक कालेज में फ़ार्मेसी पढ़ने वाले आशुतोष और आकाश पटेल से संपर्क किया जिसके बाद फ़ार्मेसी के छात्रों में भालू के अंग बिलासपुर ला कर देने के एवज में शिकारियों को 2 लाख रु देने की बात कही।
पैसों के लालच में शिकारी जब भालू के पंजे और खाल को लेकर बिलासपुर पहुचे। तो मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को रँगे हाथो धरा दबोचा और भालू के अंग जप्त कर लिया। फिलाहल पुलिस ने मामले की सूचना वन विभाग को दे दी है और स