क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
सड़क दुर्घटना में नगर के दो युवकों की मौत
दिनेश गुप्ता, गीदम । गत रात्रि रायकोट में हुई सड़क दुर्घटना में नगर के दो युवकों की मौत हो गयी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय युवक शुभम देवांगन व प्रियांशु देवांगन किसी कार्य से अपनी मोटरसाइकिल से गत रात्रि गीदम से जगदलपुर की ओर जा रहे थे। तभी रायकोट के पास उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
दोनों युवकों को गंभीर चोटें आयी जिसके कारण दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों युवक गीदम के रहने वाले थे। दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। तोकापाल थाना क्षेत्र का मामला है ।