छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
रायगढ़ ब्रेकिंग : घर के अंदर महिला और दो बच्चों की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक ही घर में मां और उसके दो बच्चों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष और बच्चों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। जब घर से बदबू आने लगी, तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही छाल थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है। इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है।
Advertisement




