BANKA. शादी से एक दिन पहले बांका में युवक की चाकू गोदकर हत्या, शव खेत में फेंका
14 जगह चाकू के घाव, परिवार पर पुलिस का शक

BANKA(BIHAR). बांका के शंभुगंज थाना क्षेत्र के छतहार गांव में शादी से ठीक एक दिन पहले 25 वर्षीय चाय-पान दुकानदार सिंटू कुमार मिश्रा की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने शव को उनके घर से 200 फीट दूर खेत में फेंक दिया. मंगलवार सुबह ग्रामीण महिलाओं ने चारा लेने के दौरान शव देखा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मृतक की मां कंचन देवी, भाई रौनक मिश्रा और भाभी रीना कुमारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.
14 जगह चाकू के घाव, परिवार पर पुलिस का शक
सिंटू कुमार मिश्रा की शादी 12 अगस्त 2025 को मुंगेर जिले के घोरघट गांव की एक युवती से तय थी, जो गांव के नीतीश कुमार यादव की साली थी. रविवार को दोनों ने तारापुर के उल्टा नाथ महादेव मंदिर में एक-दूसरे को देखा था. मृतक की मां ने बताया कि सोमवार शाम नीतीश के रिश्तेदार ने शादी की बात कहकर सिंटू को बुलाया था, जिसके बाद उसका शव मिला. हालांकि, डॉग स्क्वायड ने शव सूंघने के बाद सीधे मृतक के घर और कमरे की ओर इशारा किया, जहां से पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले. पुलिस ने मृतक के शरीर पर 14 चाकू के घाव पाए. शंभुगंज थानाध्यक्ष मन्टू कुमार और बांका एसडीपीओ अमर विश्वास ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम की मदद ली गई. नीतीश यादव और उनके पिता सिकंदर यादव को भी हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेजा गया.
नशे की लत और पारिवारिक विवाद संदेह के घेरे में

सिंटू मुंगेर के तारापुर में चाय-पान की दुकान चलाते थे और नशे के आदी थे. पुलिस को संदेह है कि पारिवारिक विवाद या शादी से जुड़ा मसला हत्या का कारण हो सकता है. एसडीपीओ अमर विश्वास ने बताया कि मृतक की मां, भाई और भाभी से पूछताछ जारी है. अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.



