संगठन छोड़कर भागा माओवादी नेता तो एरिया कमेटी ने सुना दिया मौत का फरमान
दिनेश गुप्ता, बीजापुर। नक्सलवाद के भंवर में फंसकर एक ओर जहां ग्रामीणों की जाने जा रही हैं वहीं दूसरी ओर खुद नक्सली भी सुरक्षित नहीं हैं। सरकार की पहल से कुछ माओवादी समर्पण भी करते हैं तो वे भी सुरक्षित नही हैं। जी हां बात हम नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर की कर रहे हैं।
जहां संगठन छोड़कर भागे माओवादी नेता और पामेड़ एरिया कमेटी के कमांडर संतोष लेकाम को महिला कमांडर उर्मिला ने मौत का फरमान जारी कर दिया है। उर्मिला पामेड़ एरिया कमेटी की सचिव है जिसने संतोष लेकाम पर संगठन से गद्दारी कर पुलिस के सामने समर्पण करने आरोप लगाया है।
महिला कमांडर ने आरोप लगाया कि पार्टी से निष्कासन के बाद संगठन छोड़कर माओवादी नेता संतोष लेकाम भाग गया। इसके बार पामेड़ एरिया कमेटी की सचिव ने प्रेस नोट जारी करके जनअदालत में मौत की सजा देने का फरमान जारी किया है। अब देखना यह होगा कि माओवादी संतोष लेकाम को मारने में सफल होती है या फिर सुरक्षाबल और सरकारी नीति उसके जीवन की रक्षा कर पाते हैं।