एक लाख का ईनामी माओवादी सहित दो गिरफ्तार, पटाखा बम, लाल रंग का बैनर व नक्सली पोस्टर भी बरामद
दिनेश गुप्ता, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना के आधारपर बारसूर थाना क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर वैभव मिश्रा रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में डीआरजी दंतेवाड़ा व थाना बारसूर की संयुक्त टीम सर्चिंग पर गयी। पुलिस की टीम को ग्राम मंगनार के पास उनसे छिपते हुये दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये। जिसे पुलिस पार्टी ने घेराबंदी करके पकड़ा।
पुलिस पार्टी द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना परिचय डीएकेएमएस अध्यक्ष सन्नू राम नेताम पिता लिंगुराम उम्र 45 वर्ष निवासी कोडनार, ग्राम पंचायत मुचनार थाना बारसूर व जनमिलिशिया सदस्य सुखधर पिता टक्का उम्र 52 वर्ष निवासी कोडनार, ग्राम पंचायत मुचनार थाना बारसूर का बताया। इन माओवादियों के पास से पुलिस टीम को 04 डिब्बा पटाखा बम, 01 नग लाल रंग का बैनर,05 नग नक्सली पोस्टर बरामद हुये है।
गिरफ्तार दोनों माओवादी लंबे समय से नक्सली संगठन में जुड़कर कार्य कर रहे थे। इनका मुख्य कार्य गांव के लोगो को माओवादी संगठन से जोड़ना व माओवादी लीडरों के गॉव में आने से ग्रामीणों की मीटिंग बुलाना और माओवादियों के लिये भोजन की व्यवस्था करने का काम करते थे। गिरफ्तार माओवादी डीएकेएमएस अध्यक्ष सन्नू राम नेताम पर 01 लाख रुपये का ईनाम घोषित है।