खिड़की का शीशा तोड़कर घुसे बदमाश ने युवती की गला रेतकर हत्या
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र की घटना, मां घायल—फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, पुलिस ने विशेष टीम बनाई
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मीनापुर थाना क्षेत्र के बहबल बाजार चौक के पास देर रात हुई एक सनसनीखेज हत्या ने इलाके को दहला दिया। किराए के मकान में रह रही युवती तन्नू कुमारी (निवासी—मधुबन, मोतिहारी) की खिड़की का शीशा तोड़कर घुसे बदमाश ने गला रेतकर हत्या कर दी। उस समय तन्नू अपनी मां के साथ सो रही थी।
परिजनों और पुलिस के अनुसार, बदमाश ने पहले मां पर हमला किया। हाथापाई के दौरान तन्नू ने बीच-बचाव किया तो आरोपी ने टूटे शीशे से उसका गला काट दिया। मां गंभीर रूप से घायल हुईं, लेकिन उनकी जान बच गई।
किराये के मकान में मां के साथ रहती थी
तन्नू, मधुबन थाना क्षेत्र के भरत प्रसाद की पुत्री थीं। वह मां के साथ मीनापुर में किराए के मकान में रह रही थीं। पिता मधुबन में रहते हैं, जबकि भाई राहुल शहर में सेल्समैन की नौकरी करता है। पास में ही तन्नू का ननिहाल है, जिससे घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
मीनापुर थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून के धब्बे और टूटे शीशे के टुकड़े इकट्ठा किए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लोगों से पूछताछ जारी है। एसएसपी ने विशेष टीम गठित की है, दावा किया है कि 24 घंटे में सुराग मिलेगा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में दो एंगल सामने आए हैं— लूटपाट की कोशिश, व्यक्तिगत दुश्मनी। हालांकि, हत्या का असली मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद बहबल बाजार चौक और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।




