बड़ी खबर : सीबीआई के अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने किया गिरफ्तार, किले में तब्दील हुआ कोलकाता पुलिस कमिश्नर का घर
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में रविवार को उस समय अभूतपूर्व स्थिति बन गई, जब कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गई सीबीआई की टीम को राज्य पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद सीबीआई की टीम को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. ये मामला शारदा चिट फंड से जुड़ा हुआ है. इसी मामले से संबंधित कुछ फाइलें गायब थीं, इसलिए सीबीआई राजीव कुमार से पूछताछ करने गई थी. इसके बाद सीबीआई अफसरों को हिरासत में ले लिया गया.
कहा जा रहा है कि इतिहास में ये पहली बार हो रहा है, जब पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को ही गिरफ्तार कर लिया. कहा तो यहां तक जा रहा है कि मौके पर पुलिस और अधिकारियों के बीच हाथापाई भी हुई. कहा जा रहा है कि कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के 5 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कहा जा रहा है कि पुलिस ने कोलकाता में सीबीआई दफ्तर पर कब्जा कर लिया है. उधर जब ये हाईप्रोफाइल ड्रामा चल रहा था, उसी समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर से मिलने के लिए पहुंच गईं. कहा जा रहा है कि जब सीबीआई के अधिकारी पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने के लिए पहुंचे तो पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झूमा झटकी भी हुई.
ममता बनर्जी आखिरकार सीबीआई से इतना क्यों डर रही हैं
गौरतलब है कि पश्िचम बंगाल सरकार ने सबसे पहले ये रोक लगाई थी कि उसके राज्य में सीबीआई बिना उसकी अनुमति के कोई एक्शन नहीं लेगी. अब बीेजेपी सवाल उठा रही है कि ममता बनर्जी आखिरकार सीबीआई से इतना क्यों डर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ करने आए अधिकारियों के ड्राइवर को सबसे पहले वहां से हटाया गया. उसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक दूसरे अधिकारियों को उठाकर पुलिस स्टेशन भेज दिया.
बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक शुरू हो गई है. अब उनका काउंटडाउन शुरू हो गया है. उधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राजीव कुमार एक बेहतरीन अधिकारी हैं, उनकी इमानदारी सवालों से परे है.
CBI का क्षेत्रीय दफ्तर घेरा
विधाननगर पुलिस ने सीबीआई के क्षेत्रीय दफ्तर को घेर लिया गया है. कोलकाता के सीजीओ कॉम्पलेक्स में मौजूद सीबीआई के दफ्तर पर पुलिस ने अपना कब्जा कर लिया है.