केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, चीन समेत इन 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य
नई दिल्ली। कोरोना के खतरे के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा है कि 1 जनवरी 2023 से चीन हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। उन्हें यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 29, 2022
एक्सपर्ट के मुताबिक, चीन के साथ-साथ अमेरिका समेत यूरोप के कुछ देशों में जिस तरह कोविड केसों में इजाफा हो रहा है, उसे देखते हुए भारत के लिए भी अगला एक महीना यानी जनवरी काफी अहम रहेगा। अगले 30 से 40 दिनों तक लोगों को बहुत सतर्कता बरतनी होगी। कोविड की पिछली लहरों का ट्रेंड देखें तो भारत में अगले महीने कोरोना के केसों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
20,000 अस्पतालों में मॉक ड्रिल
मंगलवार को देश के 20,021 अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई। इससे पता चला कि देश में कोविड से निपटने की तैयारियों के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। डॉक्टरों, कोविड प्रबंधन उपकरणों और दवाओं की कोई कमी नहीं है। अस्पतालों में 88 प्रतिशत से लेकर 96 प्रतिशत तक उपकरण ठीक पाए गए।