
रायपुरः नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सीपीआई माओवादी के महासचिव बसबराजू को ढ़ेर करने वाली टीम के वरिष्ठ अफसरों को दिल्ली में सम्मानित करने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ आकर जवानों की हौसला आफजाई करेंगे। गृहविभाग के सुत्रों की माने तो जून के आखिरी सप्ताह में केन्द्रीय गृहमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है। अपने प्रवास के दौरान गृहमंत्री छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के लोहा ले रहे जवानों ने मुलाकात कर उनका हौसला आफजाई करेंगे।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ लगातार बड़ा आंपरेशन चल रहा है। खास बात यह है कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी भी मिल रही है। यह पहली बार है जब फोर्स ने दो महीने के अंदर माओवादियों के केन्द्रीय कमेटी के दो सदस्यों को मार गिराया है। ऐसे में केन्द्रीय गृहमंत्री मोर्चा ले रहे जवानों के बीच जाकर उनसे मिलेंगे और उनका हौसला बढ़ायेंगे।