क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
बीजापुर-आवापल्ली सड़क पर हुए हादसे में ग्राम पंचायत सचिव की मौत

दिनेश गुप्ता, बीजापुर। बीजापुर-आवापल्ली सड़क में नुकनपाल के पास हुए दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दारेली पंचायत सचिव अनिल बुरका की हॉस्पिटल लाते वक्त मौत हो गई है वहीं एक घायल बाइक सवार की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दरअसल नुकनपाल सीआरपीएफ कैम्प के करीब एक ट्रक को ओवरटेक करके सड़क के दोनों ओर से आ रही बाइक के बीच भिड़ंत हो गई जिसमे दारेली ग्राम पंचायत सचिव बुरका की एक पैर पर गंभीर चोटें आई थी जिन्हें बेहतर ईलाज के लिए जिला हॉस्पिटल लाते समय उनकी मौत हो गई है। वहीं एक और घायल राजेश रेंगा की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही जनपद पंचायत उसूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी गौतम भी घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।