देश के कई राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट, छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्यों में 48 घंटों के लिए आरेंज और रेड अलर्ट जारी
नयी दिल्ली। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ सहित देश के 15 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तटीय इलाकों में हाई टाइड का भी अलर्ट जारी किया गया है।
गुजरात, बिहार और मुम्बई में लगातार बारिष से वहां बाढ़ के हालात भी गंभीर बने हुए हैं। प्रषासन ने अगले 48 घंटों के दौरान वहां भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में दवाब का क्षेत्र बना हुआ है और इस वजह से 48 से 72 घंटे तक देष के कई इलाकों में इसका असर रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, कर्नाटक, विदर्भ, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेष, गुजरात, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।