Uncategorizedछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
विधानसभा में आज लाए जाएंगे 3 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
सदन में शुरू हो चुका है प्रश्नकाल
रायपुर। विधानसभा (Assembly) के बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में प्रश्नकाल (question hour) शुरू हुआ । आज अलग-अलग विषयों पर तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे। विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (former CM Dr Raman Singh) सिलतरा चौकी में police custody में हुई मौत पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे।
दूसरा ध्यानाकर्षण सौरभ सिंह और देवव्रत सिंह चांपा में सड़क चौड़ीकरण में गड़बड़ी और अनियमितता को लेकर लाएंगे। और तीसरा ध्यानाकर्षण में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा और नारायण चंदेल दंतेवाड़ा जिले के पातररास में कन्या शिक्षा छात्रावास में छात्रा के प्रसव का मुद्दा उठाएंगे। फिलहाल प्रश्नकाल शुरू हो चुका है।