दिल्ली के आश्रम निदेशक स्वामी चैतन्यानंद पर 17 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप, आरोपी फरार
आश्रम की छात्राएं हुईं परेशान, महिला स्टाफ पर दबाव का भी आरोप, पुलिस ने लग्जरी कार बरामद कर आरोपी की तलाश तेज की
नई दिल्ली : दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित एक प्रसिद्ध आश्रम के निदेशक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (उर्फ पार्थ सारथी) पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। लगभग 17 छात्राओं ने स्वामी चैतन्यानंद पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने, अश्लील मैसेज भेजने और जबरन शारीरिक संपर्क बनाने का दावा किया है। आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
यह मामला तब सामने आया जब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स कर रही छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कुल 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें से ज्यादातर ने स्वामी पर आरोप लगाया कि उन्होंने न सिर्फ अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि महिला फैकल्टी और प्रशासनिक स्टाफ ने छात्राओं पर आरोपी की मांगों को मानने का दबाव भी डाला।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के अनुसार, छात्राओं ने यह भी बताया कि कुछ वार्डनों ने उनका परिचय आरोपी से कराया था, जिसके कारण वे दबाव में आ गईं। इस गंभीर मामले में पुलिस ने यौन उत्पीड़न और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ बुरी नीयत से शोषण के पिछले मामले भी 2006 और 2016 में दिल्ली में दर्ज हैं।
जांच के दौरान पुलिस ने आश्रम के बेसमेंट से एक लग्जरी वोल्वो कार जब्त की है, जिस पर संयुक्त राष्ट्र के फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट लगी थी। जांच में यह पता चला कि पुलिस को ऐसी कोई नंबर प्लेट जारी ही नहीं हुई थी। इस कार को आरोपी ही इस्तेमाल करता था। इसलिए पुलिस को शक है कि आरोपी अन्य अवैध गतिविधियों में भी शामिल हो सकता है।
आरोपों के सामने आने के बाद आश्रम प्रशासन ने आरोपी को तुरंत पद से हटा कर निष्कासित कर दिया है। दक्षिणम्नाय श्री शारदा पीठ, श्रृंगेरी ने एक बयान जारी कर आरोपी के आचरण को “अवैध और अनुचित” बताया है और कहा कि उन्होंने आरोपी के साथ अपने सभी संबंध खत्म कर लिए हैं।
इस घटना ने धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थानों में सत्ता के दुरुपयोग और छात्रों की सुरक्षा पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश अभी भी जारी रखे हुए है और जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।




