छत्तीसगढ़देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर
जिला पंचायतों में OBC के लिए शुन्य आरक्षण,ST के लिए 16 और SC के लिए चार सीट आरक्षित
रायपुरः छत्तीसगढ़ में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए आज आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रक्रिया पूर्ण की गई। नई व्यवस्था में जिला पंचायतों में ओबीसी आरक्षण शुन्य हो गया है। आरक्षण सूचि के अनुसार 33 जिला पंचायतों में से 8 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति और आठ अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुई है। जबकि चार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है जिसमें दो महिला के लिए है। इसी तरह से तेरह जिला पंचायत अनारक्षित श्रेणी में रखें गए है जिसमें सात अनारक्षित महिलाओं के लिए होगा।
देखिए आरक्षण की सूचिः-