BIG ACCIDENT : दो डबल डेकर बस आपस में टकराईं, 8 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
उत्तर प्रदेश। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 के यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस में पीछे से से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस जा घुसी। दर्दनाक हादसे में 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रह है, उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
यह घटना लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुई। पता चला है कि ये दोनों डबल-डेकर बसें बिहार के सीतामढ़ी और सुपौल से दिल्ली जा रही थीं। एएसपी मनोज पाण्डेय सहित पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद थी और राहत व बचाव कार्य जारी था। घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।