छत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर

तीन लाख तीन हजार अतिरिक्त पीएम आवास स्वीकृत, शिवराज ने सौंपे स्वीकृति पत्र

रायपुरः केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए तीन लाख तीन हजार अतिरिक्त पीएम आवास की स्वीकृति प्रदान की है। केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को तीन लाख तीन हजार अतिरिक्त पीएम आवास स्वीकृत किए जाने संबंधी पत्र सौंपा। .यह पत्र उन्होंने दुर्ग में आयोजित मोर आवास, मोर अधिकार कार्यक्रम के दौरान सौंपा।

मुख्यमंत्री ने जताया आभार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केन्द्र सरकार द्वारा तीन लाख तीन हजार अतिरिक्त पीएम आवास स्वीकृत किए जाने पर पीएम मोदी और शिवराज सिंह का आभार जताया  है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के गरीबों-जरूरतमंदों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनके लिए अनुपम उपहार भेजा है। आज दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा में आयोजित “मोर आवास, मोर अधिकार” कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री  शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश को स्वीकृत 3.03 लाख से अधिक पीएम आवास का स्वीकृति पत्र सौंपा।

आदरणीय मंत्री जी ने अगले वित्तीय वर्ष में इतने ही मकान और स्वीकृत करने की घोषणा की। अपना हर पल गरीबों की सेवा और उनके विकास में समर्पित करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय मंत्री  शिवराज सिंह चौहान जी का इस पुनीत कार्य के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से सहृदय आभार व्यक्त करता हूं।

लाभार्थियों का पांव पखारकर अभिनंदन

कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों के पांव पखारकर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा-

अति आनंद उमगि अनुरागा। चरन सरोज पखारन लागा॥

बरषि सुमन सुर सकल सिहाहीं। एहि सम पुन्यपुंज कोउ नाहीं॥

आज दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ प्रधानमंत्री जनमन योजना, नियद नेल्ला नार योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों का पांव पखारकर अभिनंदन किया। आवास मिलने की खुशी लाभार्थियों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close