आचार संहिता का उल्लंघन: सुप्रीम कोर्ट में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ याचिका, कल होगी सुनवाई
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। इसमें चुनाव आयोग को निर्देश देने के लिए कहा गया है। ये अर्जी कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर की है। आचार संहिता के उल्लंघन के जो आरोप पीएम मोदी और अमित शाह पर लगे हैं, उन पर फैसला करने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने के लिए ये याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस पर कल यानी मंगलवार को सुनवाई करेगा।
याचिका में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने दावा किया कि दोनों नेताओं ने तीन श्रेणियों के तहत चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया- वोटों का ध्रुवीकरण, अभियानों में सशस्त्र बलों का जिक्र और चुनाव के दिन रैलियां करना।
याचिका में कहा गया कि प्रधानमंत्री और शाह ने प्रचार रैलियों में नफरत फैलाने वाले भाषण दिए। उन्होंने मतदान निकाय के प्रतिबंध के बावजूद जनसभा में सशस्त्र बलों के ऑपरेशन के बारे में बात की।
चुनाव आयोग अभी तक कुछ नेताओं पर कार्रवाई कर चुका है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के आजम खान भी है। दोनों के 72 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगी थी। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर भी चुनाव आयोग ने हाल ही में 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया था। बसपा प्रमुख मायावती पर भी आयोग ने कार्रवाई की थी।
चुनाव अभी 3 चरण में और होना है। चौथे चरण की वोटिंग जारी है। 6, 12 और 19 मई को मतदान कया जाएगा। नतीजे 23 मई को आएंगे।