क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी चोरी के आरोपी गिरफ्तार 2 करोड़ से ज्यादा के हीरे जवाहरात बरामद

गृहमंत्री के इलाके में हुई थी सनसनीखेज वारदात सौ से ज्यादा कैमरे और गार्ड्स भी नहीं कर पाए ट्रेस

दुर्ग। जिले के सुपेला थाना क्षेत्र के सबसे पॉश मार्केट मानी जाने वाली आकाशगंगा में पारख ज्वेलर्स में हुई छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी चोरी (biggest theft of Chhattisgarh,) के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी चोरी के आरोपियों के कब्जे से 2.69 करोड़ से ज्यादा के हीरे जवाहरात बरामद किए गए हैं। यह जानकारी पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों को लेकर पुलिस (Police) की टीम कंट्रोल रूम जा रही है। वहां दुर्ग आईजी (IG) और एसएसपी (SSP) इस मामले का खुलासा करेंगे।

क्या था पूरा मामला:

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister) के शहर में सुपेला थाने से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर हुई इस वारदात ने व्यवसाइयों को हिलाकर रख दिया था। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि पूरे आकाश गंगा मार्केट परिसर में लगे सौ से भी ज्यादा कैमरों को भी इन चोरों ने धत्ता बता दिया। किसी भी कैमरे में उनकी फुटेज तक नहीं आई। तो वहीं बाजार में ड्यूटी कर रहे सिक्योरिटी गार्ड्स को भी इसका पता नहीं चला।

पुलिस के फूले हाथ पांव:

घटना की जानकारी लगते ही आनन-फानन में आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसएसपी अजय यादव, फॉरेंसिक एक्सपर्ट सहित पुलिस विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। आईजी-एसएसपी को देखकर चोरी गए जवाहरातों की कीमत के संबंध में कयास लगाया जाता रहा, देर शाम तक दुकान संचालकों ने चोरी गए सोना चांदी और नगदी का जो आंकड़ा दिया गया वो पूरे विभाग के होश उड़ाने वाला था। जो आंकड़ा पुलिस को दिया गया उसके मुताबिक चोरी ढ़ाई करोड़ से कहीं ज्यादा का था।
गृहमंत्री के इलाके में हुई छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी चोरी की वारदात ने अफसरों के हाथ-पांव फुला दिए। सुपेला थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर यह चोरी की वारदात हुई थी। यहां ज्वेलर्स के कई बड़े-बड़े शो रुम के अलावा कई नामी गिरामी कंपनियों के भी शो रूम भी हैं।

पुलिस के लिए बनी चुनौती:

मामले को पुलिस ने बड़ी चुनौती के रुप में लिया। सायबर, क्राइम सहित सभी टीमें इस मामले में लगा दी गईं। इसका नतीजा यह निकला कि तीन दिन के भीतर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा और उनके पास से 5 किलो 558 ग्राम सोना व नगद रुपए बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम लोकेश बताया जा रहा है, उसके अलावा और भी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले का खुलासा दुर्ग आईजी और एसएसपी अब से कुछ देर में पुलिस कंट्रोल रुम में करेंगे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close