मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलवामा हमले के लिए पीएम मोदी से मांगा इस्तीफा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया है। सीएम ने कहा कि पुलवामा मामले मे पीएम को इस्तीफा देना चाहिए। पीएम को बताना चाहिए कि पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार कौन है। कैसे वहा 350 किलो आरडीएक्स पहुंचा और कैसे उसी गाड़ी को टारगेट किया गया जो गाड़ी बुलेट प्रूफ नही था। भूपेश ने कहा कि जब यूपीए शासनकाल में जिम्मेदारी के तहत गृहमंत्री का इस्तीफा हो सकता है तो पीएम का इस्तीफा क्यों नही होना चाहिए।
आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने की आलोचना पर मुख्यमंत्री ने कहा हमने केवल आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर नही बनाया है। आईजी रहे बी एस मरावी के बेटे को भी राज्य प्रशासनिक सेवा में नौकरी दी गई है। बीजेपी वाले शहादत का मतलब नही जानते। उन्हें क्या पता कि शहादत और शहादत का सम्मान क्या होता है।
हिन्दू संगठनों की जानकारी मंगाए जाने पर भूपेश बघेल ने कहा हमने तो अधिकारी को शो काज नोटिस जारी करने के लिए कहा था लेकिन हमे बताया गया कि 2015 में पिछ्ली सरकार ने भी इस तरह की जानकारी मँगाई थी। तो परम्परा उन्होने ही शुरु की है और वो ही हल्ला कर रहे हैं।
पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर द्वारा जान का खतरा बताए जाने पर बोले सीएम, जिनके समय जीरम की घटना हुईं ऐसे लोगों का क्या भरोसा, जिन लोगों को भी सुरक्षा की जरूरत होगी उन्हे सुरक्षा देगें।