छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ में बसपा द्वारा 3 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद जेसीसीजे-बीएसपी में दरार, जोगी ने कह दी ये बड़ी बात

रायपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा आज छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर लोकसभा प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाने के बाद जोगी कांग्रेस और बसपा गठबंधन में दरार पैदा हो गई है। बहुजन समाज पार्टी ने जिन तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है, उन सीटों के लिए जनता कांग्रेस जोगी से किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं की गयी है। अजीत जोगी ने इस पर बयान देते हुए कहा हे कि गठबंधन हो या ना हो, लेकिन मायावती को मेरी शुभकामनाएं।

बसपा की तरफ से हालांकि ये बातें कही जा रही है कि जोगी कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन आगे भी जारी रहेगा, लेकिन जिस तरह से बिना आम सहमति के बीएसपी ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया, उसके बाद ये बातें साफ हो गयी है कि गठबंधन छत्तीसगढ़ में खटाई में पड़ गया है।

ना तो हमारी लोकसभा चुनाव में कोई तमन्ना है और ना ही संभावना –
जोगी

वहीं अजीत जोगी ने कहा कि आज तीन सीटें बसपा ने घोषित की है, उन सीटों के बारे में ना तो मुझसे और ना ही प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से पूछा गया है, लोकसभा में वैसे भी हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। ना तो हमारी लोकसभा चुनाव में कोई तमन्ना है और ना ही कोई संभावना है, संभावना और दिलचस्पी बीएसपी की है, लेकिन एक बात मैं जरूर कहना चाहूंगा कि हमारा गठबंधन हो या ना हो, लेकिन हमारे और मायावती जी के रिश्ते बने रहेंगे। हम उन्हें शुभकामनाएं देंगे, वो प्रधानमंत्री की दावेदार भी हैं और लोग चाहते भी हैं कि वो प्रधानमंत्री बने। इस मुद्दे पर मैं मायावती जी से बात करूंगा और फिर जैसी बात होगी वो किया जायेगा।

गौरतलब है कि जोगी कांग्रेस और बसपा गंठबंधन ने लोकसभा चुनाव भी साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन सीटों की आपसी खींचतान की वजह से गठबंधन टूटता नजर आ रहा है। इसी बीच बसपा ने बिना राय मशविरा के जिस तरह से 3 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया, उसने आपसी खींचतान को सबके सामने उजागर कर दिया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close