क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

चने की आड़ में गांजे की खेती करने का आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा 85 नग पौधे बरामद

मुंगेली। जोरा जोरी चने के खेत (Gram field) वाला गाना तो हमने भी सुना था मगर चने के खेत(Gram field) में पुलिस पहली बार देखी। रविवार को सिटी कोतवाली थाने (police station) की पुलिस अचानक भटगांव के बिसाहू साहू के खेत में जा धमकी। पुलिस बल के जवान चने के खेत में कुछ तलाशने लगे। अचानक एक जवान ने एक पौधा उखाड़ते हुए बोला मिल गया। अगले ही पल सबकी निगाहें उस पर गईं तो उसके हाथ में गांजे का पौधा था।इसके बाद तो एक एक कर बड़ी तादाद में गांजे के पौधे चने के खेत से निकाले गए।

आरोपी करता था गांजे की खेती:

चने की आड़ में गांजे की खेती करने का आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाने की पुलिस ने बताया कि आरोपी बिसाहू साहू काफी दिनों से अपने खेत में गांजे का पौधा (cannabis cultivation) लगा रखा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ये कार्यवाही की। इसमें पुलिस को आरोपी बिसाहू साहू के खेत से बड़ी तादाद में गांजे के पौधे मिले। उनको जब्त किया गया है। आरोपी को भी कोतवाली लाया गया है।

क्या है पूरा मामला:

असल में ये पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना (police station)  क्षेत्र के भटगांव का है। गांव के ही बिसाहू साहू गांजा पीने का आदि था। पीने की इसी आदत की वजह से गांजे की खेती (cannabis cultivation) करने लग गया। वह लंबे समय से गांजे का अवैध कारोबार भी कर रहा था। सिटी कोतवाली पुलिस को इस सम्बंध में मुखबिर से सूचना मिली थी। उसके बाद जिले के एसपी सीडी टण्डन के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में टीआई आशीष अरोरा ने प्लान बनाकर भटगांव गांव में दबिश दी। जहाँ आरोपी बिसाहू साहू खेत में चने के फसल की आड़ में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती कर रहा था।

पुलिस भी पड़ गई हैरत में:

आरोपी की चालाकी देख पुलिस भी कुछ पल के लिए हैरत में पड़ गई। इसके बाद दबिश के दौरान पुलिस ने मौके से 2 से 3 फ़ीट के 85 नग गांजे के पौधे जब्त किए गए हैं। टीआई आशीष अरोरा ने बताया कि आरोपी को गिरफ़्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close