पाकिस्तान का दावा हमारे कब्जे में है भारतीय पायलट, जारी किया वीडियो

नई दिल्ली. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के दौरान वायुसेना का एक पायलट लापता हो गया है। इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराया है और विंग कमांडर अभिनंदन समेत दो भारतीय पायलट उसकी हिरासत में हैं।
गौरतलब है कि बुधवार सुबह जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा का अतिक्रमण किया। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों और साथ ही जमीन से की गई जवाबी कार्रवाई के कारण पाकिस्तान के एफ -16 विमानों को लौटने पर मजबूर होना पड़ा लेकिन इससे पहले उसके एक एफ -16 विमान को मार गिराया गया, जिसका मलबा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भीतर 3 किलोमीटर दूर गिरा।
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उसने भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया गया है। गफूर ने कहा कि एक पायलट घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पाकिस्तानी सेना ने 46 सेकेंड का एक विडियो भी जारी किया है, जिसमें एक शख्स की आंख पर पट्टी बंधी है और वह दावा कर रहा है कि वह भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर अभिनंदन है। विडियो में दिखाई दे रहा शख्स कह रहा है , ‘मैं भारतीय वायुसेना का अधिकारी हूं। मेरा सर्विस नंबर 27981 है। ’ हालांकि, इस विडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती।