चौकीदार की आठ साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, हालत नाजुक
बांस के झुरमुट में बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, तीन संदिग्ध हिरासत में

अररिया : अररिया के बरदाहा थाना क्षेत्र के डेरूआ पंचायत में एक हैवानियत की हद पार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ बर्बरता की गई। बच्ची, जो कि बरदाहा थाना के चौकीदार की पुत्री है, को घर में सोते समय वहां से उठाकर पास के बांस के झुरमुट में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पीड़िता की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। घटना के वक्त बच्ची की मां की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। ड्यूटी से लौटते समय बच्ची को खून से लथपथ देखकर परिजन सदमे में हैं।
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही फोरेंसिक टीम ने डीएनए जांच के लिए आवश्यक सैंपल भी लिए हैं।
डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने जांच के निर्देश देते हुए संदिग्धों के मोबाइल सीडीआर की जांच और मेडिकल परीक्षण का आदेश दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस जघन्य अपराध का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाएगा। इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत फैला दी है, जबकि पीड़ित परिवार न्याय और सुरक्षा की गुहार लगा रहा है।




