आधा दर्जन से भी अधिक गंभीर आरोपो में शामिल मलंगिर एरिया कमेटी सदस्य कोसी उर्फ मंगली गिरफ्तार
दिनेश गुप्ता, दंतेवाड़ा. नक्सल विरोधी अभियान के तहत आज डीआरजी दंतेवाड़ा, थाना अरनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बुरगुम नहाडी क्षेत्र से मलंगिर एरिया कमेटी सदस्य कोसी नुप्पो उर्फ मंगली पिता देवा नुप्पो निवासी रेवाली ताड़पारा थाना अरनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार माओवादी लम्बे वक्त से नक्सलियो के संगठन में शामिल होकर नीलावाया, पोटाली, नहाडी,ककाड़ी क्षेत्रों में हिंसक वारदातों को अंजाम देती रही है।
गिरफ्तार माओवादी किरन्दुल एस्सार के पास ट्रकों में आग लगाने, चोलनार कैम्प से किरन्दुल आ रहे पुलिस के एंटी लैंड माइन वाहन को विस्फोट कर फायरिंग करने की घटना जिसमे 05 जवान शहीद हुये थे उसमे शामिल थी। इसके अतिरिक्त रेवाली के जंगलों में पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करने व ग्राम अर्वे बन्डीपारा के पूर्व सरपंच हड़मा राम की हत्या करने व ग्राम पोटाली मिर्चीपारा में पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना में शामिल रही।
इसके अतिरिक्त कुआकोंडा सुकमा मार्ग में मैलावाड़ा के समीप सीआरपीएफ वाहन को बम ब्लास्ट करने की घटना में शामिल थी जिसमे सीआरपीएफ के 07 जवान शहीद हुये थे। छत्तीसगढ़ शासन की इनाम पॉलिसी के तहत गिरफ्तार माओवादी पर 05 लाख रुपये का ईनाम घोषित है।