सूटकेस में मिली लाश : नेपाल में ब्यूटी पार्लर गई थी, 1 घंटे बाद हुई लापता
नेपाल के रौतहट में मिला 26 वर्षीय रूबी कुमारी का शव, मायके में किराए के मकान में रह रही थी; शादी के 5 साल बाद बेटे को पढ़ाने आई थी।

सीतामढ़ी : शनिवार की रात नेपाल के रौतहट जिले में ऐसा हादसा हुआ कि सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे! गौर-सिर्सिया-गंगापिपरा सड़क के मुड़वलवा मोड़ पर सड़क किनारे एक लावारिस सूटकेस पड़ा था। रस्सी से कसकर बंधा ये सूटकेस देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। जैसे ही स्थानीय लोगों ने इसे खोला, अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए—26 साल की रुबी कुमारी साह का शव! खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया, और देखते ही देखते सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए। रौतहट पुलिस को सूचना मिली तो डीएसपी राजू कार्की और उपनिरीक्षक नेत्र मणि गिरि अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच शुरू हुई तो पता चला कि मृतका रुबी, जो माधवनारायण नगरपालिका के माधोपुर की रहने वाली थी, अपने 4 साल के बेटे को पढ़ाने के लिए कुछ दिनों से गौर के महादेवपट्टी में किराए के मकान में अपनी मां के साथ रह रही थी।
आखिरी बार कहां दिखी रुबी?

शनिवार को रुबी अपने ससुराल जाने की तैयारी में थी। शाम 6:30 बजे वह ब्यूटी पार्लर गई। लेकिन 7:30 बजे के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने उसे हर जगह ढूंढा—गलियों में, रिश्तेदारों के यहां, हर जगह! लेकिन रुबी का कहीं पता नहीं चला। रात को जब सूटकेस में उसका शव मिला, तो मायके और ससुराल वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रुबी का मासूम बेटा अपनी मां को ढूंढ रहा है, और उसकी मायूसी देखकर आसपास के लोग भी आंसू नहीं रोक पा रहे।
पुलिस को क्या मिला?
डीएसपी राजू कार्की ने बताया कि सूटकेस को सशस्त्र पुलिस ने कब्जे में लिया और तलाशी में रुबी का शव बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में लगता है कि हत्या कुछ घंटे पहले ही की गई थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गौर के प्रादेशिक अस्पताल भेज दिया गया है। रुबी के भतीजे राजन साह ने बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले बिहार के मुजफ्फरपुर के रक्साटोला निवासी शिवसागर साह से हुई थी। दो महीने पहले वह अपने बेटे की पढ़ाई के लिए नेपाल आई थी।
रौतहट में डर का माहौल
रौतहट के लोग अब डर में जी रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में अपराध का ग्राफ आसमान छू रहा है। अभी तीन दिन पहले ही गौर में शहाबुद्दीन मियां की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अब रुबी की हत्या ने इलाके में खौफ और बढ़ा दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं—आखिर रौतहट में हो क्या रहा है?




