क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
सुकमा-बीजापुर के बार्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, एक जवान घायल
दिनेश गुप्ता, सुकमा। सुकमा और बीजापुर जिले के बार्डर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसके तहत वहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि जवानों से नक्सलियों की मुठभेड़ अभी जारी है।
ताजा जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में सीआरपीएफ कोबरा 201 का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को हेलीकॉप्टर से बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है। कल रात से ही सुकमा व बीजापुर के बॉर्डर पर बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया था।
ओपरेशन में सीआरपीएफ, डीआरजी व कोबरा की संयुक्त टीम को उतारा गया था। सुकमा जिले के दलेर के जंगलों में यह मुठभेड़ हो रही है।