देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, तीन तलाक बिल पर समर्थन मांगेगी सरकार

नई दिल्ली
संसद सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले सरकार सवर्दलीय बैठक में तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से चर्चा कर रही है। इस बैठक में सरकार आगामी सत्र के अजेंडे को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं को अवगत कराने के साथ ही अहम मुद्दों पर उनका समर्थन भी मांगेगी। खासतौर पर तीन तलाक बिल जैसे अहम मसले पर बीजेपी को राज्यसभा में गैर-कांग्रेसी विपक्षी दलों से समर्थन की उम्मीद है। सरकार ने आगामी सत्र में एक बार फिर से तीन तलाक बिल को पेश किए जाने की बात कही है। 

17 जून से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को अभिभाषण देंगे। 4 जुलाई को आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा, जबकि 5 जुलाई को देश की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं निर्मला सीतारमन बजट पेश करेंगी। तीन तलाक बिल के अलावा इस सत्र में केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में आरक्षण बिल और आधार बिल में संशोधन जैसे अहम विधेयक आ सकते हैं। 

गौरतलब है कि तीन तलाक बिल को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से अलग राय रखते हुए कहा है कि सरकार को सभी दलों की सहमति से इस पर आगे बढ़ना चाहिए। बता दें कि इससे पहले यह बिल लोकसभा में पास हुआ था, लेकिन राज्यसभा में लटक गया था। 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close