देश से राष्ट्रद्रोह का कानून और प्रदेश से आयुष्मान योजना खत्म करने वालों को करारा जवाब दें- पीएम मोदी
कोरबा। ऐसी सरकार जो गरीबों के कल्याण की, उनके इलाज की आयुष्मान योजना को छत्तीसगढ़ प्रदेश में जिन्होंने बंद कर दिया तथा ऐसी पार्टी जो अपने घोषणा पत्र (ढकोसला पत्र) में राष्ट्रद्रोह जैसे कानून को समाप्त करने की बात करती है, ऐसी पार्टियों को आने वाले 23 मई को निकलने वाले चुनाव के परिणामों में करारा जवाब दें, उक्तआशय की बातें आज 16 अप्रैल को कोरबा संसदीय क्षेत्र के कोरबा शहर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश में राज्य की जनता के साथ धोखा कर रही है तथा सरकार ने चुनाव पूर्व जो वायदे किए,उन वायदों को सरकार पूरा नहीं करना चाहती तथा आज पूरे देश में कांग्रेस द्वारा राष्ट्रद्रोह जैसे कानून को समाप्त करने की बात कही जाती है तथा आज नक्सलियों की हौसला अफजाई का काम कांग्रेस ने किया है जिसके कारण आज पूरे राज्य में नक्सली घटनाओं में वृद्धि हुई है। आप सभी ऐसी पार्टी को 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव में जवाब दें एवं देश में एक बार मोदी की सरकार बनाएं।
सभास्थल पर उमड़ पड़ी भीड़
उल्लेखित जो की आज 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर हजारों की संख्या में सभास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी तथा कोरबा, सरगुजा, जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचे हुए थे एवं मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे, सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह, रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय, छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक रामपुर ननकीराम कंवर, विधायक जांजगीर- चांपा नारायण चंदेल, विधायक अकलतरा सौरभ सिंह, भाजपा जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष मेघाराम साहू,भाजपा कोरबा जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, पूर्व हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी, जांजगीर चांपा- लोकसभा सांसद श्रीमती कमला पाटले, कोरबा लोकसभा सांसद बंशीलाल महतो, रायगढ़ लोकसभा सांसद विष्णुदेव साय,पूर्व मंत्री भैय्यालाल राजवाड़े,सहित प्रदेश एवं जिले के भाजपा नेता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्व हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी ने किया तथा आज कोरबा में संपन्न जनसभा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया कड़ी धूप के बावजूद पार्टी कार्यकर्ता पूरे सभा स्थल पर मोदी मोदी के नारे लगाते रहे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से संकल्प करने की बात कही।